VIDEO:जिले के सांसद व पूर्व वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने बरकरार रखी चौधराहट ,मंत्रीमंडल में फिर से बनाई जगह,जनपद में खुशी की लहर
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- लोकसभा 63 महराजगंज से सातवी बार के सांसद व जीत की हैट्रिक लगाने वाले पंकज चौधरी ने अपनी चौधराहट बरकरार रखी है। पीएम मोदी ने एक बार फिर इन्हें अपनी मंत्री मंडल में शामिल किया है। पूर्वांचल के किंग मेकर कहे जाने वाले व सात बार के सांसद पंकज चौधरी ने इस बार जीत की तिगड़ी लगाई है। पिछले मंत्रिमंडल में इन्हें वित्त राज्यमंत्री का कार्यभार सौंपा गया था और इस बार भी सांसद पंकज चौधरी को जिम्मेदारी मिली है।इसकी सूचना जैसे ही जनपद वासियों को मिली लोग खुशी से झूम उठे।समर्थकों ने ढोल नगाड़े बजाकर और पटाखे फोड़कर ख़ुशी का इज़हार किया।कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी ज़ाहिर की और गगन भेदी नारे भी लगाए।इस दौरान भाजपा के नेता अरुणेश शुक्ला ,राघवेंद्र मिश्रा ,अभिषेक श्रीवास्तव,डॉ आशीष मिश्रा,शांति शरण मिश्रा समेत तमाम नेता मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल